• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू में हिंडोला 2025 का हुआ भव्य आगाज।

Published on: 17 Nov 2025

आईजीयू में हिंडोला 2025 का हुआ भव्य आगाज।


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में आज 17 नवंबर 2025 को 8वें इंटर जोनल युवा महोत्सव हिंडोला-2025 का बड़े उत्साह के साथ भव्य आगज किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए विश्वविद्यालय कुलगीत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के कुलपति प्रोफेसर रामपाल सैनी, केएलपी कॉलेज से सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. डी.पी. भारद्वाज, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना पोपली, प्रथम महिला कुलपति श्रीमती सीमा मिगलानी रहे। कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी एवं कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं पौधा देकर स्वागत किया एवं शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया एवं सभी विशिष्ट अतिथियों को भी शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, प्रतिभागियों एवं सभी अतिथिगणों का स्वागत करते हुए युवा महोत्सव हिंडोला-2025 की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को हिंडोला युवा महोत्सव में सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ निरंतर ज्ञान सीखने रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह मंच सभी विद्यार्थियों के लिए खुला मंच है जिसके द्वारा विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को निखार कर सफलता की ओर आगे बढ़ता है।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह ने युवा महोत्सव हिंडोला-2025 के कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ जिलों के 34 महाविद्यालयों के प्रतिभागी 48 प्रतिस्पर्धाओं में अपनी भागीदारी दिखाएंगे।

विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रामपाल सैनी ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों, प्रतिभागियों व पूरे आईजीयू परिवार को हिंडोला के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिंडोला जैसे युवा महोत्सव विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का मंच प्रदान करता है जिसके द्वारा प्रतिभागी खुलकर अपनी कला को दर्शाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि सभी विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करते हुए जीवन में आगे बढ़े और अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन करें।


आईजीयू कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने युवा महोत्सव की सभी समितियां के संयोजकों, विद्यार्थी एवं शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियां के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि इस युवा महोत्सव 2025 में चयनित टीमों के प्रतिभागी राज्य स्तरीय व आगे राष्ट्रीय स्तरीय युवा महोत्सव में अपनी भागीदारी दिखाते हुए विश्वविद्यालय को ओर अधिक ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंच पर प्रस्तुति देना हर एक प्रतिभागी के मनोबल को बढ़ाता है। शिक्षा के साथ-साथ मानसिक विकास भी सांस्कृतिक गतिविधियों के द्वारा आवश्यक है। आज के सभी युवाओं को एकजुट होकर सच्ची लग्न व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए एक स्वच्छ व अच्छे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।

मुख्य अतिथि विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने युवा महोत्सव में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अतिथि गणों को शुभकामनाएं देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव केवल सांस्कृतिक आयोजन ही नहीं, यह एक आंतरिक कला को कौशल, निपुणता के साथ निखारने का माध्यम है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपने "विकसित भारत 2047" के लिए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुरु की शिक्षा और आशीर्वाद के बगैर कोई कार्य नहीं हो सकता इसलिए गुरु की महिमा को भारतीय ऐतिहासिक संस्कृति में सर्वोपरि माना गया है।

डॉ. डी.पी. भारद्वाज ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों, विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और निरंतर शिक्षा व शोध कार्यों के साथ आगे बढ़ते हुए सांस्कृतिक गतिविधियों, खेलकूद में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर जाने-माने हरियाणवी कलाकारों अमन जाजी, यूके हरियाणवी, मनु पहाड़ी, सिहाग म्यूजिक ने अद्भुत मनोरंजन कलाओं एवं संगीत के साथ सभी को आनंदित करते हुए सभी का मन मोहा।

आज प्रथम स्टेज पर क्रिएटिव कोरियोग्राफी, हरियाणवी साफा मेकिंग, वन एक्ट प्ले, हरियाणवी शॉर्ट फिल्म, मिमिक्री प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया एवं स्टेज नंबर 2 पर यज्ञशाला पार्क में वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट सोलो, नुक्कड़ नाटक, हरियाणवी सोलो डांस मेल, हरियाणवी सोलो डांस फीमेल, स्टेज नंबर 3 कल्पना चावला सभागार में फोक आर्केस्ट्रा, वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग, हरियाणवी ग्रुप सॉन्ग प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। स्टेज नंबर 4 विवेकानंद भवन में क्लासिकल वोकल सोलो, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट सोलो, वेस्टर्न वोकल सोलो, पंजाबी पोएटिक, स्टेज नंबर 5 सरदार पटेल भवन में एलोक्यूशन हिंदी, एलोक्यूशन अंग्रेजी, संस्कृत श्लोक उच्चारण, डिक्लेमेशन इन संस्कृत, पोएटिक इन हरियाणवी, पोएटिक इन उर्दू प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। स्टेज नंबर 6 सरदार पटेल भवन में ऑन द स्पॉट पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग आदि प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। सभी विद्यार्थियों में उत्साह और उमंग देखने को मिला। अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर विकास बत्रा, निदेशक युवा कल्याण प्रोफेसर अदिति शर्मा एवं सहायक निदेशक डॉ. सुशांत यादव ने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। मंच का संचालन डॉ. ईश्वर शर्मा एवं डॉ. सुधीर यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी, विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्राचार्य, कंटिजेंट इंचार्ज एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।